वृद्धाश्रम

वृद्धाश्रम

  • जीवन वाटीका वृद्धाश्रम शिक्षा शक्ति सहयोग संस्थान द्वारा संचालित किया जाता है समाज में हमारे किसी भी वृद्ध को कोइ भी असुविधा ना हो जिन्होने अपनी पुरी जीवन समाज और अपनो की सेवा में लगाई है इस सोच के लिए बलिया जिला मे संस्था के सचिव विवेक कुमार सिहं जी द्वारा सस्था के सभी सदस्यो के सहयोग से इस आश्रम का निव रखी गई। यह आश्रम समाज के सहयोग से संचलित किया जाता है। इसे सरकार से कोई वित्तीय मदद् नही मिलती है।

लक्ष्य व संदेश

  • “जीवन वाटीका वद्धाश्रम“ उन बुजुर्ग लोगो को घर उपलब्ध कराने का एक प्रयास है, जिन्हें उनके परिवार के सदस्यों ने छोड दिया है। हम उन सभी सदस्यो को ऐसा माहौल देने की कोषिष करते है कि वे वित्तीय और दैनिक कामों की चिंता किए बिना रह सकें। साथ ही विकलांग या कमजोर व्यक्तियों को उनके दैनिक कार्यो मे भी मदद की जाती है।

हमारा उद्देष्य

  • हम षरण के साथ-2 वरिश्ठों के सूर्यास्त समय में लोगो को षांती, आराम और गरिमा प्रदान करते है। हम सभी संभव प्रयास करते है कि हमारे निवासियों को परिवार की कमी महसूस न हो जीवन पर्यन्त तो हम सारी सुविधाये देते रहे मरणोपरान्त अंतिम संस्कार भी श्रद्धापूर्वक करें।
    हमारी सहायता करें
  • आप प्रबन्धन से सम्पर्क कर के कोई भी जरूरत की वस्तु दान कर सकते है।
  • अपने जीवन के विषेश अवसरों पर आप हमारे निवासियों को भोजन दान दे सकते है।
  • समान्य दिन - 1501/-
  • विषेश दिन - 2100/-
  • आप हमारे निवासियों को स्पोंसर कर सकते है। आश्रम के किसी भी व्यक्ति को आप रु0 2500 मासिक या 30,000 वार्शिक दे कर स्पोंसर कर सकते है।
    आप हमें ऑनलाइन सहयोग भी कर सकते है
  • सहयोग राशि भेजने के बाद उसकी रशीद को 99 18 55 0977 पर व्हाट्सएप करें और साथ में नाम, अपना पता तथा मोबाइल नंबर जरूर भेजें|